Trending Now




तारानगर,साहवा थाना अंर्तगत गांव एक गांव कि 20 वर्षीय रेप पीड़िताआरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते परिजनों व सर्व समाज के लोगों के साथ तारानगर एसडीएम कार्यालय के आगे धरने पर बैठी है ।लगभग 2 महीनों बीत जाने के बाद भी नामदजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थक हार कर ग्रामीणों व सर्व समाज के लोगों सहित पीड़िता शुक्रवार को धरने पर बैठी है। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि रसूख के चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही। वहीं एसडीएम कार्यालय के आगे दिए गए इस धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। धरने पर बैठे पीड़ित के एक परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक गांव में पुजारी है आरोपी के रसूख के चलते उसे वहां से निकाल दिया गया है। वही उपखंड कार्यालय के आगे दिए जा रहे इस धरने में सर्व समाज के साथ-साथ राजनीतिक लोग भी पहुंचे जहां सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के भाई ने नेपुसिंह न्यागली कहा है कि कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं 2 महीने से पीड़िता दर-दर की ठोकरे खा रखी है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही, वही किसान यूनियन के अध्यक्ष भंवरी देवी ने कहा है कि 20 वर्षीय रेप पीड़िता न्याय के लिए भीख मांग रही है पीड़िता गरीबी के चलते हर दिन पुलिस स्टेशन आदि के चक्कर नहीं लगा सकती प्रशासन को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं धरने पर बैठे लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। आपको बता दें कि 23 फरवरी 2022 को 20 वर्षीय युवती अपने ताऊ के लड़के के साथ साहवा थाने में पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी भवानी सिंह राजपूत 6 महीने से पीड़िता का लगातार रेप कर रहा है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी तथा 20 फरवरी की शाम को वह शौच करने के लिए बाहर गई तो जबरदस्ती गाड़ी में डालकर उसे हनुमानगढ़ जिले के नोहर ले गया जहां एक मकान में उसके साथ रेप किया तथा पीड़िता का मोबाइल का एक छीन लिया और उसका वीडियो बना लिया कि वह अपनी मर्जी से यहां आई है पुलिस ने 23 फरवरी 2022 की शाम के समय पीड़िता की रिपोर्ट पर 376 बी ,365,384,342 सहित एसटी एससी एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज

था। एसडीएम कार्यालय के आगे दिए गए धरने पर पीड़िता के साथ नेपू सिंह न्यांगली ,प्रताप मेघवाल, धनाराम, भवरलाल, शांताराम, भंवरी ,श्रीचंद, हंसराज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

इनका कहना है

डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया की अभी इस मामले मे अनुसंधान किया जा रहा हैं ,अभि तक इस मे कोई गिरफ्तारी नही हुई है, पुलिस अधीक्षक दीगंत आनंद ने पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया हैं ,वो जो निर्देश देंगे उस के अनुसार आगे कार्यवाही की जायेगी

Author