बीकानेर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने शुक्रवार को पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत 2 एडीएम में मनरेगा सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर के आदेशों की पालना में उन्होंने महिला मेटों के लिए तैयार करवाए गए ‘मेट किटों’ का वितरण किया तथा महिला मेटों को गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाजूवाला पंचायत समिति में समीक्षा बैठक ली और प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। महात्मा गांधी नरेगा योजना में चल रहे कार्यों की जीओ टैगिंग, श्रमिक नियोजन एवं एनएमएमएस की कम प्रगति पर असंतोष प्रकट किया तथा प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
इस दौरान विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं अन्य कार्मिकों मौजूद रहे।