Trending Now




बीकानेर, नहरबंदी और गर्मी के मद्देनजर शोभासर एवं बीछवाल जलाशय में पानी की उपलब्धता को देखते हुए जलदाय विभाग द्वारा शनिवार से शहर में पेयजल का वितरण एक दिन छोडकर किया जाएगा। इसके लिए शहर को दो जोन में बांटा गया है। सम एवं विषम तिथि अनुसार पानी देने का दिन तय किया है। विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि शोभासर व बीछवाल स्थित रॉ-वाटर स्टोरेज टैंक (झील) में पर्याप्त जल भण्डारण कर लिया गया है। शनिवार से यह पानी वितरित किया जाएगा।
*शोभासर जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल वितरण 23 अप्रैल से विषम दिनांक में निम्नानुसार होगा*
1. गंगाशहर जोनः अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर, बांग्लानगर का कुछ भाग, सुजानदेसर, खारिया, चौधरी कॉलोनी आदि।
2. मुक्ताप्रसाद जोन: सर्वोदय बस्ती का संपूर्ण क्षेत्र।
3. रामपुरा: संपूर्ण क्षेत्र।
4. बंगला नगर: संपूर्ण क्षेत्र।
*शोभासर जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल वितरण 24 अप्रैल से लगातार में सम दिनांक में निम्नानुसार होगा* 1.नयाशहर जोन: लोडा मोडा सप्लाई, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास ,जवाहर नगर, बंगला नगर का कुछ भाग।
2. लक्ष्मीनाथ जोन: लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस , नोखा रोड,रोड न. 5, सिंघिया चौक आदि।
3. नत्थूसर जोन: धर्मनगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी. के. स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर, पाबूबारी, भट्टोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीचा, जनता प्याऊ, श्रीरामसर, धरणीधर क्षेत्र।
*बीछवाल जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल वितरण 23 अप्रैल से लगातार में विषम दिनांक में निम्नानुसार होगा*
1. डॉ. करणी सिंह स्टेडियम , जय नारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, नागणेचीजी, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, कुचीलपुरा, कमला कॉलोनी, विवेकनगर, पंवारसर, रानीसर बास, पटेल नगर, अम्बेडकर कॉलोनी, पवनपुरी, कायम नगर, पवनपुरी हाउसिंग बोर्ड, सुदर्शन नगर, बल्लभ गार्डन, फड बाजार, सांखूडेरा। *बीछवाल जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल वितरण 24 अप्रैल से लगातार में सम दिनांक में निम्नानुसार होगा* जेल वेल, गोगागेट, सेंट्रल जेल बीछवाल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैंपस, केंद्रीय शुष्क बागवानी केंद्र कैम्पस, आर.एस.सी. की दसवीं और तीसरी बटालियन, पुलिस मोटर ड्राईविग स्कूल, करणी नगर, समता नगर, सुभाषपुरा, एफ.सी.आई., इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का बास, फड़ बाजार, जोशीवाडा, रानी बाजार, सिटी कोतवाली के पीछे, कसाई बारी, खटीक मोहल्ला, के.ई.एम रोड, चौतीना कुआं, बांद्रा बास।

Author