Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में लोगों के अभाव अभियोगों की सुनवाई की तथा मौके पर ही अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या निदान के निर्देश दिए।

इस दौरान सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में लोगों ने अपनी पीड़ा ऊर्जा मंत्री को बताई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल व विद्युत समस्या का निदान करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं को सरकार ने मंजूर किया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा है। कई गांवों में नलकूप स्वीकृत हुए है, जिनके निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग लाभ सिंह मान, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय नफीस खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—-

Author