
बीकानेर,नर्सिग स्टॉफ को मरीजों को दवाई देने के आदेश के बाद अब नर्सिग स्टॉफ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में आज नर्सिगकर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया है। नर्सिगकर्मियों का कहना है कि हमारें ऊपर वैसे ही काम का लोड़ ज्यादा है। ऐसे में अब क्या क्या काम करेंगे। इस सम्बंध में सुशील यादव ने बातचीत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो नया आदेश है कि मरीजों को बेड़ पर ही दवाई नर्सिगकर्मी उपलब्ध करवाए तो यह काम हमारा नहीं है। यह काम फार्मास्टि का है। यादव ने कहा कि दवाई वितरण का काम हम पर डाल कर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि हमारे पास मैन पॉवर की कमी है साथ ही हमारे नियमों में ऐसा कहीं नहीं है। यादव ने कहा कि हमने अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा दी है अगर फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में आगामी रणनीति तय करके आंदोलन की रूपरेखा बनायी जाएगी।