Trending Now




बीकानेर,एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डाईस प्लस) के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार सत्र 2021-22 के विद्यालयों के लिए डाइस कोड आवंटन का कार्य दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक ही किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा के एडीपीसी हेतराम सारण ने बताया कि गत सत्र के ऐसे नवीन/डिमर्ज राजकीय विद्यालय तथा नई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय जिन्होंने अभी तक यू-डाईस कोड के लिए आवेदन नहीं किया है, उनको 30 अप्रेल 2022 तक यू-डाईस कोड़ प्राप्त करने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्रमाणित करवा कर कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर में आवेदन करना है।

कार्यक्रम अधिकारी उमर फारूक ने बताया कि नियत तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकृत नहीं होगा और जिन विद्यालयों को सत्र 21-22 में डाइस कोड आवंटन नहीं होगा वह विद्यालय सत्र 21-22 में डाइस फीडिंग से वंचित रह जाएंगे।

Author