Trending Now




बीकानेर,राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर के एक वकील ने जज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसको लेकर वकील गोवर्धन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें एक व्यक्ति वकील के साथ पैसे का लेनदेन करता दिख रहा है। वकील गोवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि हाईकोर्ट जज के चैंबर में केवल जमादार आता-जाता रहता है। हाईकोर्ट से फैसला हो जाने के बाद वकीलों को जमादार को रिश्वत देनी पड़ती है। अगर कोई वकील इस जमादार को ज्यादा रिश्वत देता है, उसकी फाइल सुनवाई खत्म होने से पहले ही आ जाएगी। अगर रिश्वत नहीं दी तो हो सकता है आदेश की पांच-सात दिन में भी ना मिले। लगभग सभी जमादार रिश्वत लेते हैं लेकिन आज तक कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।वकील ने यह भी आरोप लगाया कि हाईकोर्ट जजों को भी यह पता होता है कि उनके जमादार एक महीने में लाखों रूपये रिश्वत लेते हैं क्योंकि कुछ जज, वकील के रूप में इनको रिश्वत देते-देते ही जज बने हैं। वकील ने वीडियो के आधार पर जमादार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author