Trending Now












बीकानेर,बिजली कंपनी के कर्मचारी पर हमला करने के ढ़ाई माह पुराने मामले में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। शिनाख्त परेड के बाद आरोपियों की पहचान उजागर की जाएगी। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि इससे पहले इरफान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले में अभी 1-2 गिरफ्तारी और हो सकती है।

ये था मामला:- बिजली कंपनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के कर्मचारी प्रमोद वर्मा ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में आजम खान सहित अन्य के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि 28 जनवरी 2022 की शाम वह कंपनी की गाड़ी में घर की ओर जा रहा था। उसके साथ गाड़ी का चालक भी था। वे जैसे ही पवनपुरी के रतन कार गैराज के सामने पहुंचे, पीछे से एक बिना नंबरी कार आई। बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे कार लगाकर रास्ता रोक लिया। कार में से पांच बदमाश उतरे। आरोपियों ने लाठी, सरियों से हमला बोल दिया। जेएनवीसी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। हालांकि सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी को बीकेईएसएल के पूर्व सीओओ शांतनु भट्टाचार्य के मुंह पर कालिख पोतने के आठ माह पुराने मामले से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया की अफवाह से कांग्रेसी पार्षद भी सकते में है। मामले की जांच कर रहे बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि गिरफ्तारी का शांतनु भट्टाचार्य के मुंह पर कालिख पोतने के मामले से कोई लेना देना ही नहीं है।

Author