Trending Now












बीकानेर, मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरुकता के मद्देनजर जिले के नवाचार ‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को जिले भर में जाजम बैठकों का आयोजन हुआ। इन बैठकों के माध्यम से गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, माहवारी स्वच्छता के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण की उड़ान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जानी सावधानियों के बारे में बताया। ‘पुकार’ के तहत नोखा में सबसे ज्यादा 131 बैठकें हुईं। इनमें 2 हजार 367 महिलाओं एवं युवतियों ने भागीदारी निभाई। आयुष्मान भारत के तहत लूणकरणसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मेले में ‘पुकार’ के तहत जाजम बैठक हुई। इसमें पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बामनवाली में जाजम बैठक का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियान के महत्व के बारे में बताया और गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। बीछवाल स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर एनएचएम की अर्बन प्रोग्राम मेनेजर नेहा शेखावत और आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने वार्ड 56, जस्सूसर गेट के बाहर आयोजित जाजम बैठक में भाग लिया। विभिन्न स्थानों पर किशोरियों को आयरन फॉलिक एसिड की गोली खिलाई गई। बुधवार को आयोजित शिविरों के दौरान फॉलिक एसिड की 14 हजार 902 गोलियां वितरित की गई। इस प्रकार लगातार तीन सप्ताह आयोजित हुई इन जाजम बैठकों के दौरान अब तक सताइस हजार से अधिक महिलाओं और युवतियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा चुका है।

Author