Trending Now












बीकानेर,आज राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज के खेल खेले गए । खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. एस एल प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल की सुरुवात महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेश शर्मा के मुख्यआतिथ्य, खेल खुद संयोजक श्री कपिल ज्याणी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स की अध्यक्षता तथा श्री अनुराग नागर विभागाध्यक्ष सिविल व श्री अरुण स्वामी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। बास्केटबॉल बॉल का फाइनल मैच मेजर ध्यानचंद सदन व अशोक सदन के बीच खेला गया जिसमें मेजर ध्यानचंद सदन विजेता रहा, टेबल टेनिस महिला एकल के फाइनल में तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति प्रथम तथा प्रथम वर्ष की छात्रा डिम्पल द्वितीय स्थान पर रही तथा टेबल टेनिस पुरुष के फाइनल में तृतीय वर्ष का छात्र यश प्रथम व प्रथम वर्ष का छात्र संदीप बिश्नोई द्वितीय स्थान पर रहा।
वही दूसरी तरफ महाविद्यालय में सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. वाई बी माथुर व श्रीमती इंदु बाला शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के छात्र अस्मित सिंह प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर अजय सिंह, क्विज प्रतियोगिता में   द्वितीय वर्ष के छात्र अजय सिंह प्रथम व द्वितीय स्थान पर कुंदन स्वामी, मॉक इंटरव्यू में अस्मित सिंह प्रथम व देव सिंह द्वितीय स्थान तथा स्वरचित कविता प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष का छात्र नंदकिशोर विजेता रहा। पर्यावरण प्रदूषण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में संयुक्त रूप से कंचन सिंह व डिम्पल राठौड़ ने प्रथम स्थान व ज्योति शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेल कूद प्रतियोगियाएँ द्वारिका शा. शिक्षा महाविद्यालय बीकानेर के निर्णायकों के नेतृत्व में आयोजित करवाई जा रही है।

Author