Trending Now












बीकानेर,राज्यकर विभाग की टीम ने खेतों से जिंसों की सीधी खरीद करने के आरोप में दो ट्रकों में भरे तारामीरा और सरसों को जब्त कर 2.62 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं एक ट्रक में अतिरिक्त मार्बल भरा होने के कारण 53 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) देव कुमार के अनुसार तीन दिन की छुट्टियों में खेतों से जिंसों की सीधी खरीद करने वाले दलाल सक्रिय थे।

इस बीच विभाग की टीम ने सक्रिय रहते हुए दो जिंसों और एक मार्बल से भरे ट्रक को जब्त किया था। इनसे 3.15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। देव कुमार ने बताया कि छत्तरगढ़ से हनुमानगढ़ के लिए तारामीरा और सरसों से ट्रक रवाना हुए थे, इनके दस्तावेज के बारे में ट्रक चालक से पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं तीसरा ट्रक किशनगढ़ से बीकानेर आया था, जिसमें बिल और ई-वे बिल के अतिरिक्त माल भरा हुआ था।अधिकारियों की अब खेतों पर नजर अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन देव कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण एरिया के साथ-साथ हाइवे पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरसों और तारामीरा की जिंसों की आवक के साथ ही इनकी कर चोरी की आशंकाएं भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में इनके परिवहन से जुड़े वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस संबंध में विभाग सूत्रों की मदद भी ले रहा है। पिछले तीन दिन में की गई कार्रवाई में सहायक आयुक्त सुखराम गोदारा के नेतृत्व में ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

Author