Trending Now












बीकानेर,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, टीकाकरण के प्रति चेतना और पोषण संबंधी जानकारी प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार तीसरे बुधवार को जिले भर में जाजम बैठकें होंगी। जिले की ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों के वार्डों में इन बैठकों के लिए मंगलवार को पीले चावल बांटकर आमंत्रण दिया गया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर प्रारंभ हुए इस अभियान के पहले दो हफ्तों में लगभग 19 हजार महिलाओं से सीधा संवाद किया गया। आयरन फोलिक एसिड की लगभग 33 हजार टेबलेट के वितरण किया गया। गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष तक के लगभग एक हजार दिनों तक रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। इनके अलावा बेहतर पोषण के संबंध में जानकारी दी गई। संस्थागत प्रसव की आवश्यकता और इस दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसी श्रंखला में प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक गांव में गर्भवती अथवा धात्री महिला के घर बुधवार को यह जाजम बैठकें होंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने मंगलवार को इनकी तैयारियों की समीक्षा की और सभी ब्लॉक सीएमओ को इनके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया।

Author