बीकानेर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हबीब खान पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को कई गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है कि हबीब खान की गिरफ्तारी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. गिरफ्तार आईएसआई एजेंट ने कई खुलासे भी किए हैं. हबीब से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक हबीब को राजस्थान के पोखरण से पकड़ा गया. वह राजस्थान के ही बीकानेर का निवासी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि हबीब खान सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था. वह सोशल वर्क में एक्टिव रहता था. हबीब खान पिछले कई साल से कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा है. फिलहाल हबीब के पास आर्मी के एरिया में सब्जी की सप्लाई करने का ठेका था. वह सैन्य क्षेत्र में सब्जी की सप्लाई कर रहा था. साथ ही पोखरण क्षेत्र में इंदिरा रसोई में भी सब्जी की सप्लाई के ठेके से भी हबीब जुड़ा बताया जाता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हबीब खान को राजस्थान के पोखरण से पकड़कर दिल्ली ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों ने भी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए हबीब से पूछताछ की. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि हबीब खान से पूछताछ के आधार पर आईएसआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है और उसे ध्वस्त करने में ये सहायक होगा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI जासूस दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच हबीब खान को जासूसी के संदेह पकड़ा जैसलमेर/पोकरण. सीमांत जैसलमेर जिले पर देश के दुश्मनों की नापाक नजर लगातार बनी हुई है और यही वजह है कि आए दिन देश की गोपनीय सूचनाएं बाहर भेजने वाले संदिग्ध लोगों तक सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां के हाथ पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया हैै। दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजने व जासूसी करने के आरोप में एक जने को दस्तयाब किया गया हैै। उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मिलिट्री इंटेलीजेंस की पोकरण व दिल्ली की टीम ने हबीब खां को दस्तयाब किया है। जो मूलत: बीकानेर का निवासी हैै तथा गत दो-तीन वर्षों से पोकरण में निवास कर रहा है। उस पर सामरिक सूचनाएं दुश्मन देश को भेजने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार हबीब खां पर संदेह है कि वह गत लम्बे समय से दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजता था तथा वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। दो दिन पूर्व एमआई की टीम ने घेराबंदी कर उसे बीकानेर जाते समय रास्ते से दबोचा और अब उससे पूछताछ की जा रही है। हबीब खां पर लम्बे समय से सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे हुए थी। एमआई की पोकरण व दिल्ली की टीम ने दो दिन पूर्व बीकानेर जाते समय हबीब खां को पकड़ा। इस दौरान टीम ने करीब आधा दर्जन वाहनों की सहायता ली। पोकरण से बीकानेर के रास्ते में अलग.अलग जगहों पर टीम वाहनों के साथ खड़ी रही। इसके बाद फलोदी से करीब 30-40 किमी आगे निकलने पर टीम ने गाड़ी को रोका तथा हबीब खां को पकड़ लिया। हबीब खां करीब दो वर्ष पूर्व पोकरण आया। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान वह समाजसेवा करता नजर आया। कोरोना के दौरान जब बाहरी मजदूरोंए गरीब व जरुरतमंदों को भोजन करवाने की प्रशासन के समक्ष समस्या उत्पन्न हुईए उस समय हबीब खां ने आगे आकर करीब दो माह तक लगातार सुबह व शाम के समय मजदूरोंए गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के कार्य भी उसकी ओर से किए जाते थे। जिससे वह काफी चर्चित भी रहा। राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई योजना में हबीब खां पोकरण का कार्य देखता है। कस्बे में रसोई का संचालक हबीब खां स्वयं था। इस वर्ष कोरोना काल में भी उसने सेवा के कई कार्य किए। गत कुछ माह पूर्व हुए नगरपालिका चुनाव में उसने अपने परिवार की एक महिला सदस्य को निर्दलीय के रूप में पार्षद का चुनाव भी लड़वाया था।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक