Trending Now




बीकानेर मंडल पर आज विश्व हैरिटेज दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य मे रेलवे द्वारा मंडल पर जो हैरिटेज धरोहर है, का रखरखाव किया जाता है जिससे इन्हे आने वाली पीढ़ी को 16 अप्रैल 1853 से आज तक जो तकनीकी मे परिवर्तन होने के कारण नेरो गेजए मीटर गेज एवं स्टीम इंजन से संबन्धित उपकरणो को साज सवार कर प्रदर्शित किया जाता है । इसी कड़ी मे बीकानेर मण्डल पर मण्डल रेल कार्यालय मे वर्ष 1924 मे किट्सन एंड कोण् लिण् लीड्सए इंग्लैंड का मीटर गेज़ का स्टीम लोको को रखा गया है यह लोको महाराजा श्री गंगा सिंह द्वारा बीकानेर स्टेट रेलवे के लिए आयात किया गया था ।

बीकानेर स्टेट रेलवे मे सेवा देने के बाद इसे धरोहर के रूप मे रखा गया है । विश्व हैरिटेज दिवस को उक्त इंजन को पुन: पेंट कर सुंदर रूप दिया गया है जो कि दर्शनीय है । इसके अतिरिक्त बीकानेर मण्डल मे बीकानेर रेलवे स्टेशन के द्वितीय एंट्री पर बीकाणा धरोहर कक्ष बनाया गया है जिसे रेलवे मे नेरो गेज मीटर गेज के दोरान कार्य आने वाले कोच क्रेन पम्प एवं सिविल इंजीनियरिंग,सिगनल विभाग,बिजली विभाग,परिचालन विभाग एवं यांत्रिक विभाग के विशेष पुर्जो एवं बोर्डो से सजाया संवारा गया है जो कि देखने योग्य है ।
उपरोक्त दुर्लभ उपकरण देखने योग्य है इस प्रकार रेलवे अपनी विरासत को संजोकर रख रही है जिसे देखा जा सकता है । हमारा प्रयास है कि रेलवे के आरंभिक युग से इस आधुनिक युग तक के सफर को क्रमबद तरीके से संजोकर रखा जाये ।

Author