Trending Now












बीकानेर! शादीशुदा खुशहाल जिंदगी तब दुखों में बदल जाती है, जब चाहकर भी उनके घर-आंगन में नन्ही किलकारियों की गूंज लम्बे समय तक नहीं होती है! ऐसे में तनाव, अवसाद, मनमुटाव, लड़ाई- झगड़े घरेलू वातावरण को बोझिल कर देते हैं! कई घर- परिवार तो टूटकर बिखर भी जाते हैं ! ऐसे में सबसे बड़ा सहारा बनता है तो वह विषय विशेषज्ञ का बनता है! ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए शास्त्री नगर स्थित सुराणा होस्पिटल ने महिलाओं के गर्भाधरण में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ना केवल नि: शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर लगाने की तैयारी की है, साथ ही दिल्ली से मशहूर सीनियर आई वी एफ सलाहकार डॉ. दीपिका जागा की सेवाएं लेने का निर्णय भी लिया है! सुराणा होस्पिटल की गायनोलॉजिस्ट डॉ. सोनिया गुप्ता ने बताया कि बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नि:संतान दंपति अस्पताल पहुंचते है! जहां उनके जांच और उपचार के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि उन्हें उच्च स्तर की परामर्श एवं सेवा लाभ की आवश्यकता होती है! इसलिए हर माह एक जांच शिविर आयोजित कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा! यह शिविर शनिवार 23 अप्रैल 2022 को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा! शिविर में परामर्श चाहने वाले अस्पताल में नि: शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं!

Author