Trending Now




बीकानेर,बीते दिनों से बीकानेर में सुधार की प्रक्रिया चल रही है। जिसको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है संभागीय आयुक्त ने बीते दिनों शहर के प्रमुख बाजार कोटगेट, केईएम रोड सहित बाजार में वनवे किया। जिससे आमजन को काफी राहत मिली और जाम से छुटकारा सा मिला गया। जिसके बाद अब फड़बाजार में सुधार की प्रक्रिया चल रही है लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे है। आज फड़बाजार के कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध किया ओर दुकाने बंद करके केईएम रोड़ को जाम कर दिया।इन व्यापारियों का कहना है कि केईएम रोड़ पर लोगों ने अतिक्रमण किया है लेकिन प्रशासन खाली हमें ही परेशान कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने दुकानों के आगे बनी दो फीट की चौकियों पर भी लाल क्रॉस लगा दिया है जिसको तोडने का आदेश कर दिया है। व्यापारियों ने कहा कि केवल हमें ही परेशान किया जा रहा है ना तो ठेले हटाए जा रहे है और ना ही व्यापार के लिए हमें जगह दी जा रही है। जिसके चलते उनकी ग्राहकी पर बुरा असर पड़ रहा है। आज व्यापारियों ने केईएम रोड़ पर जाम लगा दिया। बता दे कि आज केईएम रोड़ से फड़बाजार की एंट्री करने वाले साईड के कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया है। जबकि शेष दुकाने खुली है ऐसे में ये विरोध केवल कुछ व्यापारियों का ही प्रतीत हो रहा है।

Author