बीकानेर,आज सीमावर्ती इलाकों के गांव 41 पीएस वह के एस वाला में 34 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा कार्य कार्यक्रम आयोजित किए गए गांव के युवाओं को मादक नशीले पदार्थों से बचने के संबंध और उसके तस्करी से संबंधित पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बॉर्डर पर रहने वाले युवाओं को उचित मार्गदर्शन करना उनकी ऊर्जा को सही दिशा में संचालित करना एवं उनकी सुखी स्वस्थ सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना हैआज के परी परीक्षा में अगर हम देखें तो सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स स्मगलिंग का खतरा निरंतर बढ़ रहा है सीमावर्ती गांव में ने रहने वाले युवा इस ड्रग्स की लत का शिकार हो रहे हैं कुछ लोग आसानी से पैसा कमाने के लिए जब स्मगलिंग के धंधे में शामिल हो रहे हैं इन सभी खतरों के बारे में सीमावर्ती गांव में रहने वाले युवाओं को जागरूक करने के लिए युवाओं को बीएसएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करना ही आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था ताकि इस बीमारी को फैलने से पहले ही जड़ से खत्म किया जा सके
आज ड्रग्स विरोधी दल एवं नशा मुक्ति दल का गठन किया गया जिसमें स्वर्ण देव कमांडेंट 34 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल राजेश कुमार 2ic और सूबेदार मेजर मृत्यु शर्मा साथ ही कंपनी कमांडर मौजूद थे इस अवसर पर स्वर्ण देव कमांडेंट ने युवाओं को सीमा सुरक्षा बल की पहचान के रूप में एवं उनके गठित दल के साथ काम करने की जज्बा बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच टी शर्ट का वितरण किया गया