Trending Now




दौसा शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का प्रांतीय अधिवेशन सिद्धि विनायक विधा मंदिर स्कूल सिविल लाइन दौसा में मुख्य अतिथि राज्य सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा व प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिवेशन की शुरुआत मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्व पल्ली राधाकृष्णन की फ़ोटो पर दीप प्रज्ज्वलित व मालार्पण से हुई। अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा की सरकार ने संघ की बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जो अच्छा निर्णय है। साथ ही प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने,तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी करवाने,दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति करवाने,स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाने,हिंदी अंग्रेजी अनिवार्य के पद स्वकृत करवाने,वरिष्ठ अध्यापको तबादला होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं हो,सत्र 2012_13 की वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता पात्रता सूची पूर्व की भांति बनाने,सभी मॉडल स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करवाने,मॉडल स्कूलों का समय अन्य स्कूलों की तरह करने, मॉडल स्कूलों में पांच वर्षो की सेवा होने पर इच्छित जगह पदस्थापन करने,नए सेवा नियम लागु होने से पूर्व अन्य विषयों में एमए कर चुके शिक्षको को राहत देने की मांग की। इस मौके पर संघ की और सभी मांगो का ज्ञापन सीएम अशोक गहलोत के नाम कृषि मंत्री मुरारी लाल मीणा को दिया । कृषि मंत्री मीणा ने प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार हमेशा से कर्मचारी हितों के लिए कार्य करती रहीं है आपके लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है साथ ही आपकी जो मांगे है उन्हें में जल्द ही सीएम साहब से मिलकर पुरा करवाने का प्रयास करूगा। अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, लवाण प्रधान डीसी वीना बैरबा,दौसा प्रधान प्रहलाद मीना, लवाण सीबीईओ बृजेश शर्मा, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत,दिल्ली विश्वविधालय के प्रो.डॉ.महेशचंद मीना, भामाशाह सीताराम मीना थे। मंच संचालन संघ के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने किया। अधिवेशन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,प्रदेश सचिव मनसाराम खिजूरी,प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी,चुरु जिला रामावतार पबरी,सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीणा, सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष विमल चन्द मीना,झालावड़ जिलाध्यक्ष नवल सिंह मीना,श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष वनीत नारंग,अलवर जिलाध्यक्ष अनूप यादव,धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जालौर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह पाकड़,दौसा जिलाध्यक्ष सावलराम सोनड,कोटा जिलाध्यक्ष प्रमोद गोठवाल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष बीएस गुरु, पाली जिलाध्यक्ष कमलेश जडावता,चितौड़गढ़ जिलाध्यक्ष लाखनसिंह गुर्जर,जयपुर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, जयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल मीणा मौजूद रहें।

Author