
नागौर के जेएलएन अस्पताल के पालना गृह में कार्टन में एक नवजात को कोई छोड़ गया। लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्हेंने कार्टन में से दो दिन के मासूम को निकाला। पालना गृह में नवजात के मिलने की सूचना अस्पताल प्रशासन और चौकी को दी। जिसके बाद नवजात शिशु को वहां से उठा कर एनआईसीयू वार्ड में रखवाया गया। बच्चे के हालत समान्य बताई जा रही है। उसके हाथ में केनुला भी लगा हुआ था। डॉ. मूलाराम कड़ेला ने बताया कि यह नवजात शिशु के हाथ पर एक कैनुला लगा हुआ है। बच्चे को कपड़े में लपेटकर और कागज के कार्टून में पालनागृह के पास रखकर चला गया है। बच्चे की स्थिति सामान्य है।