Trending Now




बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 2019-20 में 75 फीसदी अथवा इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं में से गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त के लिए आन लाइन आवेदन आधी से भी कम छात्राओं ने किए हैं, जिसके कारण बालिका शिक्षा फाउंडेशन को इसकी तिथि बढ़ानी पड़ी है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अब गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 अप्रेल से बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दी है। गौरतलब है कि प्रथम किस्त का भुगतान पिछले वर्ष कर दिया गया था लेकिन द्वितीय किश्त के लिए आन लाइन आवेदन 15 अप्रैल तक करने थे।

मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय किश्त के लिए कुल 54 हजार 559 छात्राएं पात्र थीं लेकिन 11 अप्रेल तक 37.35 फीसदी छात्राओं ने ही आनलाइन आवेदन किया है, जो लगभग 20 हजार 382 ही है। बालिका फाउंडेशन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी M माध्यमिक मुख्यालयों को उनके जिले में आवेदन से वंचित रही शेष पात्र छात्राओं के आन लाइन आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि तक कराने के गौरतलब है कि प्रथम किश्त का निर्देश दिए हैं।

Author