Trending Now












बीकानेर। असंगठित श्रमिकों को लाभ मिले, योजनाओं से जुड़ें तथा श्रमिक वर्ग का बेसिक डाटा भी तैयार हो इसी उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड लाँच किया गया है। यह बात शनिवार को भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रघुनाथ अग्रवाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। प्रदेश संयोजक अग्रवाल ने बताया कि 6 अप्रेल को भाजपा स्थापना दिवस के बाद सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पूरे भारत में असंगठित श्रमिकों के लिए कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि राजस्थान में लघु उद्योग प्रकोष्ठ बैनर के तहत असंगठित श्रमिकों को जागरुक करना तथा कैम्प व सेमिनार के माध्यम से असंगठित श्रमिकों के कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा। सहसंयोजक रांका ने बताया कि श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए मात्र फोटो व आधारकार्ड की प्रतिलिपि जमा कराने पर श्रमिक कार्ड बन जाता है। श्रमिक कार्ड से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुडऩे का फायदा है साथ ही ऋण व बीमा जैसे महत्ती लाभ मिलते हैं। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के ओम सारस्वत, लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश अग्रवाल, जिला संयोजक डॉ. नरेश गोयल, जिला सहसंयोजक अदिति राजवंशी, देहात लघु उद्योग प्रकोष्ठ के मालू सिंह व सहसंयोजक व बीकानेर संभाग प्रभारी दौलत तंवर उपस्थित रहे।

Author