Trending Now












बीकानेर,शहर में आज हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बीकानेर जिले में हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग बली के मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आ रहा है। इस दौरान हनुमान मंदिरों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है।हनुमान मंदिरों में अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना और सिंदूर चढ़ाया गया।राम भक्त हनुमान का श्रृंगार कर जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। पूर्व संध्या पर मंदिरों को सजाने के साथ भजनों का कार्यक्रम भी हो हुआ। जिले के प्रसिद्ध पूनरासर व पूगल रोड स्थित, नाहर हड़मान जी मंदिर, जूनागढ़ के पीछे पंचमुखी बालाजी, हरोलाई हनुमानजी मंदिर सहित शहर के अनेक मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पूर्णिमा पर आज राजभोग का प्रसाद का भोग लगेगा। सुबह 10 बजे भोग लगाया गया। उसके बाद विशेष आरती का आयोजन किया गया। मन्दिर में श्रद्धालु हनुमान जन्मोत्सव पर भजन कीतर्न का सिलसिला भी जारी है।

Author