Trending Now




बीकानेर डंपर की चपेट मैं आने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की। देररात तक बात नहीं बनी तो शनिवार सुबह करीब पांच बजे मौके से शव को हटाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।मृतक को मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया।प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना हैं कि मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय है परिजनों की स्थिति को देखते हुए मृतक के परिजनों को नकद राशि के रूप में सहायता दी जाए। जिसके बाद परिजनों पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयो से वार्ता कर परिजनों को मुआवजे की बात पर सहमति बनी। वार्ता में शामिल एसडीएम अशोक बिश्नोई ने बताया कि भारतमाला परियोजना कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता राशि दिये जाने तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने की घोषणा की गई। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने तथा एक्सीडेंटल क्लेम दिलाने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव उठा लिया। इस वार्ता में एसडीएम अशोक बिश्नोई, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, नापासर एसएचओ जगदीश पंढर सहित मृतक के परिजन व रिश्तेदार शामिल थे।

Author