












बीकानेर,एक केन्द्रीय और तीन राज्य सरकार के मंत्रियों का जिला होने बावजूद बीकानेर के हालात दुखदायी बने हुए है। विकास के नाम पर जिले में रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है,लेकिन धरातल पर विकास नजर ही नहीं आता। इतना ही नहीं मंत्रियों और अफसरों की नाकामी से बीकानेर के हिस्से की सौगाते दूसरे जिलों मे शिफ्ट हो रही है। मंत्रियों की मेहरबानी से सिस्टम में तैनात अफसर यहां अपनी परर्फोमेंस दिखाने के बजाय मजे मारने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है। सत्ता के दलाल भी यहां अफसरों के स्वागत अभिनदंन की हौड़ में जुटे है। हालांकि डिविजनल हैड क्वार्टर पर आये हाईवोल्टेज वाले एक अफसर ने यहां अपना करंट दिखाना शुरू किया है लेकिन यह अफसर भी अब सत्तायी दलालों की आंखों में रडक़ने लगा है
