Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ (AISGEF) का 17 वां महाधिवेशन कल 13 अप्रैल को बेगूसराय, बिहार में शुरू हुआ। राजस्थान से कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिहाग, राज्य परिषद के वरिष्ठ सदस्य गण पूनमचंद विश्नोई बीकानेर जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा , दुर्गाराम मोगा , उपेंद्र शर्मा, शुभकरण नैण, वेदपाल मलिक,श्रवण थालोड़ ,हेमन्त खराड़ी ,अशोक लोडवाल छोगाराम सारण सहित राज्य के 14 कर्मचारी नेता सम्मेलन में सहभागिता कर रहे हैं। प्रतिनिधि सत्र से पूर्व संपन्न हुई आमसभा में अंशदायी पेंशन योजना, संविदा ठेका प्रथा, निजीकरण के खिलाफ और पीएफआरडीए एक्ट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने सहित कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी साझा संघर्ष का आह्वान किया गया । सम्मेलन जारी है। इस सम्मेलन में केंद्रीय कर्मचारियों, बैंक – बीमा व रेल कर्मचारियों के राष्ट्रीय नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में कर्मचारियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रेंड यूनियन इन्टरनेशनल उपमहासचिव भी शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन 16अप्रेल को सम्पन्न होगा ।

Author