Trending Now




बीकानेर। वैसे तो किसी भी आग की घटना में अपनी जिन्दगी को जोखिम में डालकर अन्य को बचाने वाले फायर बिग्रेड के जवानों ने अग्निशमन कार्यालय में फायर दिवस को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर समन्वयक अधिकारी नंदराम यादव ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में यादव ने दिवस की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 14 अप्रेल 1944 के दिन मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज जिसमें रुई, विस्फोटक व अन्य उपकरण भरे हुए थे,उसमें आग लग गई। इस आग को बुझाने में 66 फायर बिग्रेड के वीर शहीद हो गए।उन 66 वीरों की बहादुरी की याद को ताजा रखने के लिए फायर दिवस मनाया जाता है। लीडिंग फायर मेन महेंद्र सिंह कर्णावत ने परेड का संचालन किया तथा पार्ट बारम प्रशिक्षक दुर्गराज सिंह ने आग से बचाव के नए तरीकों के बारे में जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजरंग सिंह शेखावत ने फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने हौसला आजमाइस की। इस मौके पर उमाशंकर व्यास ने फोटोग्राफी की व नए तरीकों को लिखित कर कार्यालय में लगवाया।

Author