बीकानेर, राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा समाज के गरीब और शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए कि गई नई पहल का असर अब मेघवाल समाज में दिखने लगा है राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल आज विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहंचे तब उनके द्वारा शुरू की गई कमजोर व शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गांव मोटावतान में बदलाव दिखने लगा। आज गांव मोटावतान में अमोलखराम चिनिया और सांवराराम जी चन्दल के पुत्र और पुत्री की शादी में बच्चों की शिक्षा के लिए सर्वसमिति से 500 रूपयें अलग से गांव की कमेटी को भेंट किये हाल ही में रविशेखर मेघवाल ने सर्वसमाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए अपने संगठन के माध्यम से पहल करते हुए शादी-विवाह या अन्य पारिवारिक आयोजनों में समाज को एक अच्छी दिशा देने के लिए 500 रूपयें शिक्षा हेतु रखने का जो प्रस्ताव रखा था उसको लेकर मेघवाल समाज में आम लोगो में शिक्षा को लेकर जागृति दिखने लगी है। आज मोटावतान गांव में मेघवाल समाज की शादी में पहुंचे श्री रविशेखर मेघवाल ने समाज की जाजम पर समाज के लोगो के साथ चर्चा करते हुए कहां की वर्तमान समय में हम सभी शादी-विवाह अतिथि सेवा, दान-दहेज और बाहरी चमक-धमक दिखाने के लिए जितना पैसा खर्च करते है उस पैसे में से केवल मात्र 500 रूपये शिक्षा को लेकर अगर सहयोंग करें तो निश्चित रूप से आने वाले समय में सर्वसमाज के लिए यह पहल प्रेरणा का विषय बनेगी। आज मोटावतान गांव में अमोलखराम चिनिया और सांवराराम चन्दल ने समाज सेवा के प्रति नई शिक्षा पहल पर जो 500 रूपये का सहयोग कर समाज के जाजम पर संदेश दिया गया उसके लिए रविशेखर मेघवाल के साथ तमाम लोगो ने प्रशंसा कि। रविशेखर मेघवाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बाबा साहेब को आदर्श मानते हुए जो सपना हम सभी ने देखा है उस सपने को आज मोटावतान गांव में दोनो परिवारों ने जो प्रेरणादायक कार्य किया है उसे पुरे समाज को एक साकारात्मक संदेश जायेगा रविशेखर मेघवाल ने कहां उनके संगठन का उदेश्य सर्वसमाज के लिए है लेकिन बदलाव चूकिं खुद के घर से होना चाहिए इसलिए उन्होने शुरूआर मेघवाल समाज से कि है। रविशेखर मेघवाल ने कहा इस पहल को आमजन तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका काफी मायने रखेगी, इसलिए सामाजिक बदलाव के लिए युवा आगे आए, रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुए कहा की इस संगठन का उदेश्य आमजन के बीच उन मुद्दो पर सोचने के लिए मजबुर करना है जो हमारे समाज पर नाकारात्मक प्रभाव डालते है, रविशेखर मेघवाल ने समाज की युवा पीढी से चर्चा करते हुए कहा की आज के दौर में युवाओं का अध्ययन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अध्ययन से न केवल युवाओं का सर्वागीण विेकास होगा बल्कि वे मन, बुद्वि और बल के प्रयास से समाज के विकास के लिए कर्मठ प्रयास भी करेगे।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज