
बीकानेर,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आदेश के बाद नगर निगम आयुक्त ने शुक्रवार को फड़बाजार में अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अतिक्रमण न करे। । इस दौरान पूरा पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन मय जाप्ता मौजूद रहा। निगम प्रशासन ने फड़बाजार में दुकानो के आगे अतिक्रमण से फुटपाथ को खाली करवाया । दुकानों के आगे लगे छपरो व अन्य सामान हटवाकर पूरी रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया । प्रशासन ने दुकानदारों को अपना सामान शटर के अंदर ही रखने की सख्त हिदायत दी गई। निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।