बीकानेर, यदि कोई व्यक्ति, किसी भी दुकानदार द्वारा चाइनीज मांझे के विक्रय और भंडारण की सूचना देता है और प्रशासनिक टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान इस दुकान में चाइनीज मांझा पाया जाता है, तो सूचना देने वाले व्यक्ति को 21 सौ रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। यदि सूचना देने वाला व्यक्ति अपना नाम गोपनीय रखना चाहेगा, तो इसे पूर्णतया गोपनीय भी रखा जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि किसी भी स्थिति में चाइनीज मांझे का विक्रय और भंडारण सहन नहीं किया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ऐसी सूचनाओं के आधार पर प्रशासनिक टीमों द्वारा हाथोहाथ कार्यवाही की गई। कुछ स्थानों पर बोगस ग्राहक भेजकर कार्यवाही की गई तथा चाइनीज मांझा बेचने वालों की दुकान सीज कर दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में इस कार्यवाही में और अधिक गति लाई जाएगी तथा प्रशासनिक टीमों द्वारा ऐसी समस्त दुकानों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी इस संबंध में जानकारी होने पर सूचना देने का आह्वान किया है, जिससे इस कार्यवाही को और अधिक प्रभावी तरीके से अमल में लाया जा सके।