Trending Now




बीकानेर; सीएम के ओएसडी फारुक आफरीदी के वैक्सीनेशन से हुआ कैंप का शुभारंभ। कोरोना संक्रमण काल में बचाव टीका लगाना अत्यंत आवश्यक है। दूसरी लहर के जिम्मेदार वह सभी लोग हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण को समाप्त मान लिया था। प्रदेश में लगातार कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन पुन: कब अनियंत्रित होकर मामले बढ़ जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसे में कोरोना सुरक्षा नियमों की पालना ही बचाव है। आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति एवं राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क टीकाकरण अभियान में सीएम के ओएसडी फारुक आफरीदी ने यह बात कही। 14 जुलाई बुधवार को टीकाकरण शिविर का शुभारंभ आफरीदी के वैक्सीनेश से शुरू हुआ।
कार्यक्रम संयोजक संजीव चंद्रावत ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने ऐसे पुनीत कार्य के आयोजन के लिए संस्थाओं के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और निरंतर ऐसे जनकार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। गौसेवा एवं मानव सेवा के प्रेरणास्त्रोत संत दुलाराम कुलरिया के समाजसेवी सुपुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया के सहयोग से आह्वान जनहित में ऐसे शिविर आयोजित करता रहता है। सैंकड़ों लोगों ने देर शाम तक वैक्सीनेशन कैंप का लाभ लिया। 18 प्लस आयु वर्ग के साथ-साथ कैंप में जिनकी दूसरी डोज ओवर ड¬ू हो गई थी उन्हें भी कैंप का लाभ मिला। इस अवसर पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ परिसर में सघन पौधारोपण भी किया गया। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए संघ अध्यक्ष रामदास शर्मा, महामंत्री जवाहर लाल सेठिया, गांधी म्यूजियम निदेशक पवन पारीक एवँ फिरोज आफरीदी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Author