Trending Now




बीकानेर,स्कूल ऑफ लॉ”, “महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय” मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा जैन ने बताया कि भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131वें जयंती समारोह के अवसर पर एक दिन पूर्व ही विधि विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कप्तान चंद ने किया तथा मुख्य वक्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य वक्ता के तौर पर विधि विशेषज्ञ प्रोफेसर अनिल कौशिक ने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक और आर्थिक न्याय को रक्षित करने के लिए विभिन्न तरह के कानूनों की रचना की ओर संपूर्ण मानव जाति को बिना भेदभाव जीने का अधिकार दिया। अधिकारों के संरक्षण हेतु विशेष नारा दिया “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो”। विधार्थियों से इस नारे को आज के संदर्भ में सरोकार करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वी. के. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में उतारने की जिम्मेदारी विधि विद्यार्थियों की और अधिक हो जाती है। डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर राजाराम चोयल ने कहा कि आज के परिदृश्य में बाबासाहेब के विचारों की महता सर्वोपरि है। कोऑर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने संक्षेप में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सीमा जैन ने मुख्य वक्ता तथा विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को बेहतरीन आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन संकाय सदस्य राहुल यादव, मेहा खिड़िया, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार, उपासना शर्मा आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।

Author