Trending Now




बीकानेर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तहसील मुख्यालय पूगल और छतरगढ में बढती मंहगाई के विरोध मे पेट्रोल पम्प पर प्रदेश उपाध्यक्ष, खाजूवाला विद्यायक गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं एवं किसानो के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विद्यायक ने कहा कि पूर्व में नोट बंदी एवं जीएसटी की मार से पूरे देश की अर्थव्यवस्था खत्म हो गई तथा देश आर्थिक आपातकाल की स्थिति में आ गया है। जिस समय देश को कुशल नेतृत्व की आवश्यकता थी उस समय केन्द्र की अदूरदर्शी सरकार के तानाशाही रवैये से पेट्रोल व डीजल के लगातार भाव बढाकर किसानो एवं आमजन के साथ व्यापारियों को तंगहाली की स्थिति में ला दिया है।
मेघवाल ने आगे कहा कि यह मोदी सरकार अम्बानी एवं अडानी की कठपूतली सरकार है। जीडीपी की ऋणात्मक स्थिति में जब पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री सहित सब के भाव नियत्रित करने थ तब मोदी सरकार अडानी अम्बानी के करोड़ो रुपये माफ कर रही थी। वर्तमान में तीस अरबपती भगोड़ो में से 29 सिर्फ गुजरात से है। इससे साबित होता है कि देश को लूटने का काम मोदी की शह पर कारपोरेट घराने कर रहे है।
गोविन्दराम मेघवाल ने बताया कि आज जहॉ विश्व में कच्चे तेल की कीमत कम है तब मोदी सरकार लगातार टैक्स लगाकर कीमते बढाकर आम आदमी और किसानो को मारने का काम कर रहे है। देश के सड़को पर आठ माह से अन्नदाता बैठे है जिनमें 600 किसान शहीद भी हो चुके है परन्तु अडानी, अम्बानी के इशारे पर चल रही मोदी सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए किसानो को खत्म करने पर तुली हुई है।
मेघवाल ने मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस की सब्सिडी बंद करके लाखों परिवारों को भूखा सोने पर मजबूर कर दिया तथा केन्द्र सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी कांग्रेस शासीत राज्यों के साथ भेद-भाव कर उनका बजट रोकने का काम कर रही है। समय पर वेक्सीन व टीकाकरण उपलब्ध कराने में भी भेदभाव कर रही है। इस कारण सैकड़ो लोगो को आसामायिक रुप से मौत का सामना करना पड़ रहा है। विद्यायक गोविन्दराम मेंघवाल के आह्वान पर भारी संख्या में लोगो ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया। पूगल प्रदर्शन में हाजी इस्माईल खां सरपंच कुम्हारवाला, मुरली मोदी अमरपुरा सरपंच, हांकम खां सरपंच थारुसर, रामनिवास कूकणा, पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई यूनूस खां सरपंच प्रतिनिधि गंगाजली, बाबूलाल सरपंचत प्रतिनिधि शिवनगर, रियाज खां सरपंच प्रतिनिधि 2 पीबी, त्रिलोंक चन्द भींचर प.स. सदस्य प्रतिनिधि, मुकेश बजाज, शिव सेवग, मनीष भार्गव, आशिक अली, सुभान खां, छणकू खंा,भवंरदान, हजारी महाराज तथा छतरगढ प्रदर्शन में सद्दाम हुसैन सरपंच प्रतिनिधि छतरगढ, बरकत अली सरपंच सत्तासर, कालेखां खारवाली सरपंच, खियाराम मेघवाल 4 एडब्लूएम, मामराज सहारण आवा सरपंच, हसन अली मौलवी, सरपंच 01 केएम, रेवन्त राम कड़ेला, रानेर सरपंच, किशन लोथिया खारबारा सरपंच, गोविन्दराम सरपंच प्रतिनिधि सादोलाई, डायरेक्टर क्यामूदीन पड़ीहार, उपप्रधान यासीन खां, मंशाराम सियाग सरपंच महादेववाली, नंदराम जाखड़ सरपंच संसारदेसर , ब्लॉक उपाध्यक्ष काग्रेस कमेटी, मूली देवी, तख्तपुरा पूर्व सरपंच पूर्णाराम थालोड़, डायरेक्टर सहीराम गोदारा, भगवाना राम प्रजापत हनुमान बिश्नोई, छगन लाल मेघवाल, मामराज थाकन, जगदीश बारोदिया रुस्तम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Author