Trending Now




बीकानेर राज परिवार में शोक की वजह से आज जूनागढ़ में भरे जाने वाले बाहरमासा गणगौर मेले पर संशय के बादल बने हुए हुए। इस मेले में जाने वालों का एक ही सवाल है कि मेला भरेगा या नहीं। इस संबंध में राजपरिवार की ओर से किसी तरह की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि राजपरिवार के सदस्य, जिनका पूर्व बीकानेर रियासत के महाराजा नरेंद्रसिंह के देहावसान के बाद रविराजसिंह का धनीनाथ गिरिमठ पंचमंदिर में महामंडलेश्वर विशोकानंद जी ने राजतिलक भी किया था, मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। इस वजह से शोक का माहौल रहेगा, ऐसे में मेला कैसे भरेगा। हालांकि, यह मेला राजपरिवार से जुड़ी पानी पिलाने की रस्म की वजह से अधिक महत्वपूर्ण है। इस संबंध में पता किया तो दो तरह की बात सामने आई। पहली बात तो यह कि गणगौर लाने के लिए किसी को मना नहीं किया जा सकता। हालांकि, राजपरिवार में शोक है। सभी को पता है, ऐसे में किसी को , बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना चाहिए। अगर गणगौर आएंगी तो रस्म पूरी करने से कोई नहीं रोकेगा। दूसरी तरफ एक यह भी बात आ रही है कि तीन से पांच बजे के बीच का समय गणगौर के लिए रहेगा। इससे पहले रविराजसिंह की अंत्येष्टि हो जाएगी।

Author