Trending Now




तारानगर,दूधवाखारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 2 किवंटल डोडा पोस्ट ट्रक व ट्रक की एस्कॉर्ट कर रही कार सहित तीन मुजरिम गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू एसपी दिगंत आंनन्द के आदेशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेंद्र मीणा आरपीएस वृताअधिकारी चूरू ममता सारस्वत के निर्देशन में दूधवाखारा पुलिस के थाना अधिकारी राधेश्याम मय जाब्ता के नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुऐ चूरू की तरफ से आने वाली कार को रुकवाया चैक किया तो पुलिस टीम को देखकर कार में बैठे व्यक्ति घबरा गए। कार सवार व्यक्तियों की घबराहट को देखकर थाना अधिकारी को शक हुआ जिसपर कार चालक से शख्ती से घबराहट के बारे में पूछा गया तो हैं। मामल खुला पुलिस ने बताया कि ट्रक हमारे पीछे कुछ ही दूरी पर आ रहा है उसी समय चूरू की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रुकवा कर तलाशी ली गई ट्रक के पीछे बॉडी में सोलर प्लेटों के समान के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा कुल 200 किलोग्राम डोडा पोस्ट छिलका को जब्त कर व कार सहित 3 मुलाजिमों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ जारी है व अवैध डोडा पोस्ट जप्त कर धारा 8/ 15,29 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना दुधवाखारा में मुकदमा दर्ज किया गया । जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब ₹8 लाख रुपये है। प्रथम दृष्टया जब्त डोडा पोस्ट मंदसौर मध्य प्रदेश से हरियाणा ले जाया जाना पाया गया ।
उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल संजय व जयप्रकाश की अहम भूमिका रही ।इस मामले में अनुसंधान पुलिस थाना सदर चूरू थाना अधिकारी हंसराज लूणा द्वारा की जा रही है। वही उक्त कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में कार चालक अजैब सिंह पुत्र गुरदेव सिंह जट सिख निवासी तलवाड़ा फतेहाबाद कार में साथ बैठे बिकर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी तलवाड़ा फतेहाबाद व ट्रक चालक सतपाल सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
वही कार्यवाही में थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़, कांस्टेबल प्रदीप कुमार ,जयप्रकाश ,संजय ,नरेश राजेश व चालक धर्मपाल आदि शामिल रहे।

Author