Trending Now

 

 

 

 

जयपुर / झालावाड़, राजस्थान झालावाड़ के संत श्री पीपाजी का जन्मोत्सव देशभर में उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाएगा। झालावाड़ पीपाधाम से जुड़े श्री पीपा क्षत्रिय समाज के ओमप्रकाश बडगूजर ने बताया पीपाजी की समाधि स्थल गढ़ गागरोन की समीप श्री झंकारेश्वरदास ” त्यागी” महाराज के सानिध्य में 12 अप्रैल 16 अप्रैल तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस जयंती महोत्सव पर देश भर से साधु संतों के अलावा पीपाजी के अनुयायियों का मेला भरेगा। विभिन्न आयोजनों को लेकर श्री पीपानंद सेवा समिति द्वारा ने अलग अलग कमेटियों का गठन किया है । मुख्य समारोह 16 अप्रैल को होगा। इसमे झालावाड़ के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा के अलावा महा प्रसादी का आयोजन होगा। इसके अलावा बीकानेर , नापासर ,गंगाशहर नोखा , नागौर, सरदारशहर जोधपुर ,बिलाड़ा , बाड़मेर, समदड़ी, उदयपुर, नाथद्वारा, और राजस्थान के अलावा हरियाणा, नई दिल्ली, कोलकाता, गुजरात में सूरत, अहमदाबाद, जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू करदी गई है।

Author