बीकानेर, भैरू सेना माली समाज के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वीं जयंती श्री भैरु सेना माली समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों के सानिध्य में गोगागेट स्थित माली समाज भवन मे सोमवार को मनाई गई।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने महात्मा ज्योतिबा फुले के मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीकानेर के उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे।
उन्होंने दलितों, पिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिलाया।
अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनाकर नारी शिक्षा की अलख जगाई। अनेकों पाठशाला खोली तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना की।
श्री भैरु सेना माली समाज के अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने कहा कि युवाओं को आगे आकर महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के जीवन से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग को जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर माली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने पर नर्सिंग कर्मचारी भरत तंवर का भैरु सेना द्वारा सम्मान किया गया।