बीकानेर, जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न निर्णय लिए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सोफिया और बीबीएस स्कूल के पास छुट्टी के समय लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए स्कूल के आगे के कट को प्रायोगिक तौर पर बंद किया गया था। अब इसे स्थाई रूप से बंद किया जाएगा। इसी प्रकार महारानी किशोरी देवी स्कूल के आगे बनाए गए कट को और अधिक चौड़ा किया जाएगा, जिससे गाड़ियां वहां से वापस घूम सकें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों स्कूलों द्वारा बसें स्कूल परिसर में ही खड़ी की जाएं तथा यहीं से विद्यार्थियों को बसों में चढ़ाया और उतारा जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जूनागढ़ और शार्दूल सिंह सर्किल के पास बड़ी बसें खड़ी नहीं हों, इसके मद्देनजर जूनागढ़ के पास स्थित करणी माता मंदिर के आगे और एमएन अस्पताल के पास गर्डर लगाए जाएंगे। साथ ही रोडवेज को अपनी बसें जूनागढ़ और इसके आसपास की बजाए एमएन हॉस्पिटल के आगे से ही संचालित करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोटगेट और केइएम रोड क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर की गई वन वे यातायात और नो पार्किंग व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर सफल रही। इसे आगे भी सुचारू रखा जाए।
बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि जयपुर और जोधपुर से आने वाली तथा म्यूजियम सर्किल से गंगानगर रोड की ओर जाने वाली बसें प्रायोगिक तौर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के आगे से जाएंगी। वर्तमान में यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर की जाएगी तथा वर्तमान में जाने के रास्ते को टेम्परेरी रूप से बंद किया जाएगा।
इसी प्रकार चौधरी भीमसेन सर्किल के पास थड़ी और गाडे वालों तथा सड़क के बीच बेरीकेट लगाकर बसें खड़े करने की प्रायोगिक व्यवस्था को बस-बे का निर्माण करवाकर स्थाई करने का निर्णय भी लिया गया। इस संबंध में कार्यवाही के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।
अम्बेडकर सर्किल से जोधपुर रोड की ओर जाने वाली बसें रानी बाजार पुलिया से रानी बाजार की ओर नहीं जाएंगी। अब यह बसें रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र से पांच नंबर गली होत हुए नोखा रोड की ओर बाहर निकलेंगी। यह व्यवस्था प्रातः 8 से रात्रि नौ बजे तक रहेंगी। इस व्यवस्था के लागू होने से इस निर्धारित अवधि तक गोगागेट सर्किल होते हुए कोई बस आएगी ना ही जाएगी। बैठक के दौरान लूणकरणसर में रोड सेफ्टी फंड से ट्रोमा सेंटर बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानिचामी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमी चंद पारीक, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, रोडवेज महाप्रबंधक इंद्रा गोदारा मौजूद रहे।