Trending Now












बीकानेर, करणीसिंह स्टेडियम में जिस पोल पर 15अगस्त ओर 26जनवरी को तिरंगा झंडा फहराया जाता है। उसे
काटकर रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुए एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम स्थल पर लगा दिया गया। उस पर तिरंगे के बजाय एनएसयूआई का झंडा लहरा रहा था । हैरत की बात यह है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । स्टेडियम से पोल गायब होने का मामला रविवार को वायरल होने के बाद प्रशासन के अधिकारी जवाब देने से कतराते रहे। एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने फोन उठाने बंद कर दिए। वही भाजपा नेताओं ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से शिकायत करने की बात कही है । दरअसल करणी सिंह स्टेडियम में करीब 30 फीट लंबा लोहे का पोल लगा है जहां पर राजकीय समारोह के दौरान तिरंगा फहराया जाता है । रविवार को सुबह खिलाड़ी खेलने के लिए गए तो उन्हें यह पोल गायब मिला ।पृथम दृष्टया इस पोल को काटने के निशान मिले । यहां नियमित खेलने वाले आने युवकों का कहना है कि कुछ लोग पोल काट कर ले गए । भाजपा के प्रवक्ता मनीष आचार्य ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय संपत्ति को इस तरह किसी छात्र संगठन के झंडे में काम लेना अनुचित है । यह तिरंगे का अपमान है । इसकी शिकायत पीएम से की जाएगी । वही दूसरी ओर जिला प्रशासन इस पूरे मामले को रफा दफा करने में जुटा है।

Author