
बीकानेर,आज रामनवमी के सुअवसर पर जस्सूसर गेट पर स्तिथ श्री राम मंदिर के प्रांगण में स्मृति शेष स्व श्री मोहिनी देवी धर्मपत्नी स्व – पन्नालाल जी पुरोहित की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में पुष्करणा सावा ओलम्पिक- 2022 में बंधने वाले नव दम्पत्ति को *यादगार पल अलंकरण* से वंदन अभिनंदन समारोह स्मृति चिन्ह भेंट कर लगभग 56 जोडी को सम्मानित किया गया आज के मुख्य अतिथि शिछक नेता श्री दिलीप जी जोशी व परसुराम सेवा समिति के श्री किशन जी ओझा को श्री राममंदिर संस्था की तरफ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात श्री पवन जी पुरोहित, श्री मेघराज जी मुथा, श्री दिलीप जी जोशी, श्री किशन जी ओझा ( घंटी), श्री हेमंत जी किराड़ू, श्री गिरिराज जी किराड़ू आदि लोगों ने आगुन्तक नव जुगल जोड़ो को स्मृति चिन्ह व makeup kit भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया व उनके भावी जीवन की मंगलकामना की समारोह में पुष्करणा समाज के अनेक गण्यमान्य लोगों उपस्थित थे । भगवान श्री रामचन्द्र की मंगल आरती व पुष्पों की वर्षा के कार्यक्रम संपन्न हुआ ।