Trending Now




बीकानेर, डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर बीकानेर में आयोजित होने वाला सामाजिक समरसता कार्यक्रम राष्ट्रवादी समागम के लिये राष्ट्र समर्पित युवा मंच कि ओर से रविशेखर मेघवाल ने राष्ट्रीय महासचिव मुकेश गोदारा के साथ गांव-गांव पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पीले चावल बांटकर न्यौता दिया गया। रविशेखर मेघवाल ने पीले चावल बांटते हुये ग्रामीणों को बीकानेर में 13 अप्रेल बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह में चलने के लिये आहवान किया। रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिसमें राष्ट्रवाद के प्रति भावना रखने वाले साथ ही हमारे महापुरूषों की जीवनगाथा के बारे में आमजन तक ले जाने वाले राष्ट्रवादी कार्यकर्ता भाग लेंगे। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब ने अपने सम्पूर्ण जीवनकाल के संघर्षों में राष्ट्र को प्रथम माना इसीलिए संविधान लिखते समय भी बाबा साहब ने सर्व समाज को ध्यान में रखते हुये राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित संविधान राष्ट्र को समर्पित किया। राष्ट्र समर्पित युवा मंच का मुख्य ध्येय ऐसे राष्ट्रवादी विचारों प्रेरित महापुरूषों की जीवनगाथा को आमजन तक पहुंचाने का है जिससे आने वाली पीढियां इन महापुरूषों के जीवन को पढ़कर राष्ट्रवाद कि ओर अग्रसर हो सके। रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुये कहा कि भारत महज एक शब्द नहीं है हम सभी जब हमारे देश में राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो सिर्फ भारत के भौगोलिक नक्शे की बात नहीं करते बल्कि भारत की सम्पूर्णता जो इसकी इतिहास, अर्थव्यवस्था, समाज, संस्कृति, राजनीति, परम्परा, धर्म और यहां के आमजन की भावनाओं में जुडी हुई है उसकी बात करते हैं। बाबा साहब ने जो हमारे देश के लिये संविधान लिखा उस संविधान की प्रस्तावना भी हम भारत के लोग से होती है। आज के समय में कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि बाबा साहब ने जब इस देश के लिये संविधान लिखा उस समय राष्ट्रवाद को लेकर उनकी भावनायें क्या थी इसीलिए हम सभी 13 अप्रेल को बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड पर संभाग स्तर से बडी संख्या में पहुंचकर इस राष्ट्रवादी समागम समारोह को सफल बनायेंगे। आज रविशेखर मेघवाल ने लूनकरणर विधानसभा क्षेत्र के जग्गदेवाला, किस्तुरीया, सोढवाली, धीरेरा गांव, रोझा, नाथवाना तथा राजपुरा हुडान में बैठकें आयोजित की। आज के कार्यक्रम में सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठुसिंह, शंकरलाल, कालूराम, उगनाराम नायक, मांगीलाल, भंवरलाल, कल्याण ंिसंह, नारायणसिंह, मोतीसिंह, सायर सिंह, प्रेमसिंह, रेखाराम, जगदीश प्रसाद, लेखराम सोलंकी, मेघसिंह, हुणताराम, बजरंग सिंह, बाबुलाल मेघवाल, कोजूसिंह, लालूसिंह, भंवरसिंह, जगदीश राम, आदुसिंह के साथ बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author