Trending Now




बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर खुद सीएम की फ़ोटो भेट करके अभिनंदन किया गया व शिक्षको की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन सौंपा।कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया की ज्ञापन में प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी करवाने,कक्षा पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम पारी में करवाने,दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति करवाने, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाने,हिंदी अंग्रेजी अनिवार्य के पद स्वकृत करवाने, वरिष्ठ अध्यापको तबादला होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं हो, सत्र 2012_13 की वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता पात्रता सूची पूर्व की भांति बनाने, सभी मॉडल स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करवाने,मॉडल स्कूलों का समय अन्य स्कूलों की तरह करने, मॉडल स्कूलों में पांच वर्षो की सेवा होने पर इच्छित जगह पदस्थापन करने,नए सेवा नियम लागु होने से पूर्व अन्यविषयोंमें एमए कर चुके शिक्षको को राहत देने, सभी केडर के शिक्षको के बकाया नोशनल लाभ देने के आदेश जारी करवाने व पातेय वेतन शिक्षको की विसंगति दूर करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। अभिनंदन करने व ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुंदर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह,जिला महासचिव संजीव कुमार यादव, सीताराम डुडी,जिला प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा,शिवरतन खीचड़,मनोज कुमार मीणा आदि मौजूद रहें।

Author