बीकानेर; खाजूवाला विधायक माननीय गोविन्दराम मेघवाल विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला के ग्राम कानासर , बदरासर, और लाखुसर के दौरे पर रहे।उपरोक्त क्षेत्र में बिजली के लिए करीब 1.25 करोड़ की राशि से लाखुसर, बदरासर, कानासर का फीडर अलग अलग किया गया हैं। जिससे क्षेत्र में बिजली व लोड की समस्या दूर होगी।कानासर में स्वास्थ उप केंद्र का निरक्षण कर वेक्सीन की जानकारी ली। विधायक द्वारा जी एस एस बदरासर मेंफीडर शुरू कार्यक्रम में शिरकत कर जन समर्पित किया और ग्राम बदरासर के मेघवाल मोहल्ले में विधायक कोष से 5.00 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन किया।विधुत गुणवत्ता के मुख्य कार्य निम्न है-1.लाखूसर एवं बदरासर फीडर का विभाजन कर नया 11 केवी फिडर 3.4 केएम एवं 5.3 केएम लाइन का पुराना तार बदलकर विद्युत तंत्र के सुधार का कार्य किया गया। इस कार्य में लागत राशि 45.84 लाख की रही । इससे बदरासर फीडर के ग्राम बदरासर, मेहरासर, भरुपावा, भरुखीरा, 21 जेएमडी से 28 जेएमडी में विद्युत ट्रीपीग एवं कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। नवसृजित फीडर लाखूसर से नूरसर, जालवाली, नूरमोहम्मद की ढाणी, लाखूसर ग्राम लाभान्वित होगे।2. लाखूसर , बदरासर फीडर में 375 नये अन्डरलाईन पोल खडे कराकर विद्युत तंत्र को मजबूति प्रदान कराई गई। इस कार्य में लागत राशि 18.11 लाख है।3. कानासर ग्राम को 6 घंटे ब्लॉक सप्लाई से 24 घंटे विद्युत सप्लाई फीडर से स्वीकृत कराकर 24 घंटे विद्युत सप्लाई से कानासर एवं कानासर ग्रामीण क्षैत्र लाभान्वित होगा। इस कार्य में लागत राशि रु10.12 लाख है।4. किसानो को उच्च गुणवत्ता की पर्याप्त वोल्टेज प्रदान करने के लिए नया कानासर फीडर 4.2 केएम स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण किया गया। इससे क्षैत्र के किसानो को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस कार्य में लागत राशि 27.26 लाख है।ग्राम लाखुसर के पंचायत भवन में विधायक मेघवाल का ग्रामीणों द्वारा साफा ओर माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विधायक मेघवाल जी ने ग्रामवासियो से प्राप्त जन समस्याओं को सुना और इनके निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। इस दौरान विधायक आम जन सभा को संबोधित करते हुए विधुत सप्लाय हेतु हुए इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आगे बोलते हुए मेघवाल ने कहा की खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नही रखी जा रही है चाहे वो बिजली के क्षेत्र में हो या पेयजल , सड़को की हो। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार विकास के वो काम कर रही है। जो पिछले 10 वर्षों में कभी नही हुए। आज कोरोना की दूसरी प्राणघातक लहर में भी सरकार ने अपने उत्तम प्रबन्धन द्वारा जान का ज्यादा नुकसान नही होने दिया। जबकि आज भी केंद्र की बीजेपी सरकार वेक्सीन आवंटन में राज्यो में भेदभाव बरत रही है। राजस्थान को वेक्सीन कम दी जा रही है। जिसके सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। पर केंद्र की मोदी सरकार के कोई फर्क नही पड़ रहा है। इस सरकारं की कुनीतियों के कारण ही आज देश का आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। आज बेरोजगारी उतनी है जितनी पहले कभी नही रही। आज देश का किसान अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 7 माह से आंदोलनरत है पर देश की केंद्र सरकार कुछ नही कर रही।कल दिनांक 14.5.21 को पूगल ओर छत्तरगढ़ मुख्यालय पर ओर 15.5.21 को खाजूवाला मुख्यालय पर कमरतोड़ महगाई के लिए केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे सभी आमजन से शामिल होने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम में श्री लाल चंद आसोपा, बीकानेर प.स. प्रधान , बिजली और पीएचडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी संबंधित सरपंच जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन शामिल रहे
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक