Trending Now












बीकानेर,एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बीकानेर मंडल पर स्टॉल का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उद्घाटन बजट घोषणा के अनुरूप स्थानीय शिल्पकार,हतकर्धा,बुनकर,जनजातियो,मिट्टी के बर्तन इत्यादि बनाने वाले कारीगरों की आजीविका को बढ़ावा देने के उदेश्य जिसमे खाद्य पदार्थ,हस्तशिल्प,कपड़ा एवं हतकर्धा,स्थानीय खिलोने,चमड़े के उत्पाद,पारम्परिक उपकरण / उपकरण,वस्त्र ,स्थानीय रत्न और आभूषण की योजना का प्रावधान है I देश भर के रेलवे स्टे शनों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने एवं स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टॉ‍ल लगाए जा रहे है ।
इसी क्रम में आज दिनांक‍ 09.04.2022 को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” के तहत उरमूल सीमांत समिति,बज्जू द्वरा लगाई गई स्टॉ‍ल का उद्घाटन श्री राजीव श्रीवास्तव ,मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर व श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया I इस स्टॉल पर “शार्ट एम्ब्रॉ एड्री कुर्ता, लोंग एम्ब्रॉ एड्री कुर्ता, टॉप, कोटा डोरिया दुपट्टा, कुशन कवर, मोबाईल पाऊच, हैण्डा बैग, स्टॉबल, ईयरिंग, हैंकी” बिक्री हेतु उपलब्ध है I
इस अवसर पर श्री राजीव श्रीवास्ताव ,मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर व श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव के द्वारा सयुक्त रूप से संस्था की महिला कारीगरों व संस्थापक से बातचीत कर उनके द्वारा बनाये गए उत्पाद की विस्तृत जानकारी ली I
इस योजना का उदेश्य स्थानीय शिल्पकार,हतकर्धा,बुनकर जनजातियो,मिट्टी के बर्तन इत्यादि बनाने वाले कारीगरों के लिए रोजगार को बढ़ावा देने हेतु उरमूल सीमांत समिति,बज्जू द्वरा स्टॉल लगाई गई है I यात्री स्टेशन के इस स्टॉल पर, स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी सहित उत्पाद खरीद सकेंगे जिससे उत्पाद का प्रचार-प्रसार व रोजगार के क्षेत्र में अवसर सामने आएंगे एवं इन उत्पादों को ट्रेनों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की सुविधा भी मिलेगी ।
प्रारम्भा में रेलवे बोर्ड की नीति के अनुसार 15 दिनों के लिए प्रायोगिक तौर पर स्टॉंल का आबंटन किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री निर्मल शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन), श्री एस.एस. चोहान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), श्री अनिल कुमार रैना वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, डॉ. सीमा विश्नोई मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित मंडल के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।

Author