Trending Now




बीकानेर,जिले में आबकारी बंदोबश्त के तहत वंचित दुकानों के आस पास बड़े पैमाने पर बिक रही अवैध शराब की शिकायतों को गंभीरता लेते हुए आबकारी आयुक्त चेतना देवड़ा के निर्देश पर आबकारी निरोधक दल की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक बनवारी लाल की अगुवाई में निरोधक दल खाजूवाला गावं करणीसर में कार्यवाही कर 528 पव्वे देशी जब्त किये। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर अवैध शराब बेच रहा नरेन्द्र ङ्क्षसंह पुत्र मोती सिंह मौके से फरार हो गया। खाजूवाला आबकारी दस्ते ने गावं लूणखां में अवैध ठिकाने पर दबिशे देकर ३७ पव्वे बरामद किये लेकिन मौके पर शराब बेच रहा लालचंद पुत्र भूराराम मौके से बचकर भाग निकला। इसी तरह निरीक्षक बजरंग सिंह की अगुवाई में आबकारी दस्ते ने अवैध देशी शराब के २४ पव्वे बरामद किये। हैरानी की बात तो यह रही कि बांद्रा बास इलाके में हुई इस कार्यवाही के दौरान भी अवैध शराब बेच रहा चंद्र प्रकाश जावा मौके से भाग छूटा। आबकारी निरीक्षक सरिता भार्गव ने भी हरिजनों की छोटी गुवाड़ में कार्यवाही कर मौके पर अवैध शराब के एक ठिकाने से 39 पव्वे देशी शराब 28 पव्वे रॉयल क्लासिक व्हिस्की 10 बोतल किंगफिसर स्ट्रांग बीयर 650 एमएल एवं 10 बोतल किंगफिसर स्ट्रांग बीयर 330 एमएल बरामद किये मुल्जिम विनोद पुत्र गोवन्द राम वाल्मिकी निवासी वाल्मिकी बस्ती छोटी गुवाड बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जब तक सभी पड़त दुकानों का बंदोबस्त नहीं हो जाता तब तक यह विशेष अभियान जारी रखते हुए अवैध मदिरा के भंडारण, परिवहन एवं विपणन को सख्ती से रोका जाएगा।

Author