










बीकानेर,सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के मामले में नया शहर पुलिस ने आरोपी नदीम को राउण्ड अप कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नदीम कोरियों के बास का रहने वाला है। जिसे साईबर सैल के जरिये डिटेन कर निगरानी में लिया गया है। आरोपी नदीम ने शबनम नामक जिस युवति की इंस्टाग्राम आईडी के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी वह गुवाहाटी की रहने वाली बताई जाती है। जिसे असम पुलिस की मदद से डिटेन किया जायेगा। मामले की जांच कर रहे एसआई चंद्रजीत सिंह ने बताया कि पारीक चौक निवासी त्र्ऋषि पारीक पुत्र कैलाश पारीक ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नदीम ने शबनम की इंस्टाग्राम आईडी पर लाईव आकर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। एसआई ने बताया कि इस मामले मे राउण्ड आरोपी नदीम से पूछताछ की जा रही है।
