बीकानेर। वियतनामी मार्शल आर्ट क्वानकिडो की डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप बीकानेर स्थित आनंद निकेतन मोहता भवन में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न भारवर्ग के सब जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर तथा मास्टर एथलीट ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन बीकानेर के सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन आगामी 10 अप्रैल को जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो चैंपियनशिप के आयोजन सचिव हिमांशु सारस्वत ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी, राजकीय डुंगर कालेज, महारानी सुदर्शना कालेज, एशियन मार्शल आर्ट्स एकेडमी, नेहरू शारदापीठ पीजी कालेज, एमजीएस युनिवर्सिटी केम्पस के मेल फिमेल खिलाड़ियों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट ट्रैजरार मयंक शर्मा, प्रशांत डांगी, तरुण राठी, इमरान खान, भारत गांधी तथा रघुवीर सिंह द्वारा रेफरी एवं ज्युरी के रुप में टुर्नामेंट में सहयोग किया गया।
इससे पूर्व भाजपा शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, समाजसेवी ममता अग्रवाल, प्रीती स्वामी तथा क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत द्वारा भारतमाता तथा श्रीनाथ जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
*इन्होंने जीते गोल्ड मैडल*
सब जुनियर विभिन्न भारवर्ग में राघव राठी, दिपांशु स्वामी, गौरव सारस्वत, जुनियर वर्ग में तान्या अग्रवाल, सीनियर वर्ग में जयश्री बांद्रा, उर्मिला तरड़, प्रियंका, पार्वती तरड़, सुधा तिवारी, अनीशा बिश्नोई, अन्नु कुमावत, वैभव सारस्वत, अजय जनागल, संजय पुरोहित, गोविंद राम केवटिया, संजय शर्मा, तरुण कुमार राठी, हिमांशु सारस्वत, राजेश साध एवं मास्टर मेल केटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत तथा मास्टर फिमेल केटेगरी में शोभा सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं क्वांस सीनियर वर्ग में हिमांशु सारस्वत तथा योगिता स्वामी ने गोल्ड मेडल जीता।