तारानगर. कस्बे में तीन-चार दिन पहले एक केमिस्ट के आत्महत्या प्रकरण में गुरुवार को नया मोड़ आ गया है। केमिस्ट ने आत्महत्या करने से पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक चूरू को सुसाइड नोट के माध्यम से परिवाद पेश कर एक पूर्व विधायक सहित कई लोगों पर उनका उधारी का लाखों रुपए नहीं देने के कारण मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या करना बताया है। तारानगर पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 19 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर किया है।
आत्महत्या से पूर्व महेश चाचाण ने जिला पुलिस अधीक्षक चूरू डी.आनंद को परिवाद पेश कर बताया ।
इन पर केस दर्ज
12.50 लाख चेतन सिंधी जयपुर, 17.50 लाख संजय चेतवानी जयपुर, 16.88 लाख मनीष अग्रवाल (पोल स्टार) जयपुर, 4.28 लाख सुनील सिंधी जयपुर, 3.33 लाख राकेश शर्मा अंकित मेडिकोज खांसोली चूरू, 4.97 लाख पूर्व विधायक डॉक्टर चंद्रशेखर बैद जयपुर, 4.75 लाख राजकुमार डागा तारानगर व राजकुमार शर्मा, 9.68 लाख सुमेर सैनी तारानगर व तिलक शर्मा चूरू, 7.25 लाख महेश मंत्री तारानगर, 6. 14 लाख युवराजसिंह बिका वकील जयपुर, 2.70 लाख श्रीनाथ वकील जयपुर मार्फत युवराज सिंह, 68 हजार सुमेरसिंह बैद आरएमपी कोहिना, 77 हजार कुलदीप सिंह कुलड़िया आरएमपी कैलाश, 1.15 लाख हार्दिक एजेंसी बीकानेर, 13. 50 लाख सुशील जोड़ीवाला तारानगर, 70 हजार राजकुमार भगत तारानगर इस कारण मानसिक दबाव में आकर वह आत्महत्या का कदम उठाने पर मजबूर है।
आपकों बता दे की तारानगर कस्बे के वार्ड 10 निवासी केमिस्ट महेश चाचाण ने 4 अप्रेल सोमवार को अपने घर के पास स्थित बाड़े में बने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।