Trending Now




नोखा,आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नेतृत्व में रासीसर, जेगला, धुपालिया, गुंदूसर, जैसलसर, काकड़ा के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देकर वापस पुनर्गठित नोखा तहसील में शामिल करने की मांग की ।

उपस्थित सेंकडो ग्रामीण नोखा विधायक बिश्नोई के साथ पंचायत समिति सभागार में एकत्रित हुए वहां से पैदल मार्च करते व नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट घोषणानुसार जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा बीकानेर जिले में नोखा तहसील का पुर्नगठन करते हुए नोखा में पांचू, जसरासर उपतहसील गठन के प्रस्ताव राजस्व मण्डल अजमेर को प्रेषित किये गये है । जिसमें पटवार मण्डल रासीसर व जेगला को उपतहसील पांचू में शामिल किया गया और पटवार मण्डल जैसलसर व काकड़ा को उपतहसील जसरासर में रखा गया है ।
ग्राम पंचायत जैसलसर, धूपालिया, गोन्दुसर, काकड़ा, रासीसर पूरोहितान, रासीसर, जेगला (पटवार मण्डल जैसलसर, काकड़ा रासीसर, जेगला) को पुनर्गठित तहसील नोखा में रखा जावें । क्योंकि उपरोक्त चारों पटवार मण्डल भौगोलिक दृृष्टि व आवागमन की दृष्टि से तथा दूरी की दृष्टि से नोखा तहसील मुख्यालय के समीप है । आप द्वारा पूर्व प्रस्तावों में इनको नोखा तहसील से बाहर उप-तहसील पांचू व जसरासर में रखा गया है जोकि अनुचित है । अतः जनभावना अनुसार पटवार मण्डल जैसलसर, काकड़ा, रासीसर, जेगला को पुनर्गठित नोखा तहसील में शामिल करें तथा जनता की उपरोक्त मांगों के अनुसार राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा दुबारा रिपोर्ट मांगी गई है अतः जनभावना के अनुसार उक्त मांगों के अनुरूप संशोधित प्रस्ताव भिजवाये जाए ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा दबाव में बनाये गए प्रस्ताव बिल्कुल गलत है इन्हें सुधारा जाए नही तो ग्रामीणो के साथ मिलकर लम्बी लड़ाई लड़ी जाएगी और हाइवे जाम किये जायेंगे ।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड, एड अनोपसिंह राठौड़, रासीसर सरपंच उदाराम मेघवाल, रासीसर पुरोहितान सरपंच मनोज ढोली, सरपंच धुपालिया मांगुराम मेघवाल, सरपंच जैसलसर भींयाराम मेघवाल, सरपंच काकड़ा श्रीभगवान डेलू, सरपंच गुंदूसर पवन नाई, पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह, हरिराम सीगड़, मनोहर भादू, मांगीलाल मंडा, भीखसिंह गुंदूसर, मनोज कुलरिया, जेठूसिंह राजपुरोहित, महेंद्र संचेती, जगदीश भार्गव, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित, जयसुख सीगड़, जोगसिंह, रामसिंह, कालूसिंह, तेजुसिंह, रामनिवास सीगड़ उपस्थित रहे ।

विधायक बिश्नोई के लेटर के साथ प्रधान नोखा, सरपंच रासीसर, रासीसर पुरोहितान, धुपालिया, काकड़ा, गुंदूसर, जैसलसर, जेगला सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के पत्र लगाए गए ।

Author