Trending Now




बीकानेर,शिक्षक बनने के लिए पिछले चार सालों से इंतजार कर बेरोजगारों का संयम अब टूटता नजर आ रहा है। रीट लेवन वन में चयनित अभ्यर्थी गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर पहुंचे और 25 अप्रेल से पहले नियुक्ति देने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि रीट लेवल वन में नियुक्ति देने की प्रक्रिया कछुआ चाल चल रही है, जिससे पिछले चार सालों से बेरोजगार अभ्यर्थियों का संयम टूटता जा रहा है और अभ्यर्थी तनाव महसूस कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी मांग है कि 10 अप्रेल से पहले अंतिम वर्ग सूची जारी कर 25 से अप्रेल तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। अभ्यर्थियों ने बताया कि अभी भी हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में रीट भर्ती से जुड़े कई मामले लंबित चल रहे है जो कि भर्ती प्रक्रिया को अटकाने में प्राप्त है। इन मामलों को लेकर रीट चयनित अभ्यर्थी मानसिक रूप से प्रताडि़त है, अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि इन मामलों की वजह से नियुक्ति में कोई रोड़ा उत्पन्न न हो जाए, इसलिए विभाग जल्द से जल्द रीट भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का काम करें।

 

Author