Trending Now




बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत में जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में आयोजित होने वाली सामाजिक एकता एवं संकल्प रैली में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके बनाए संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया तथा देश को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महापुरूषों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए। इसके मद्देनजर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा डॉ. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में आमजन इसमें भागीदारी निभाएं। इसके लिए उन्होंने विभिन्न जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय की तथा समारोह स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
श्रीडूंगरगढ़ के पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में केशराराम गोदारा, ओमप्रकाश सारण, गोर्वधन खिलेरी लखासर, हेतराम जाखड़, लक्ष्मणराम जाखड़, रामेश्वर लाल गोदारा, बुद्धाराम ठुकरियासर, नोरंग चाहर, मनोज पारख, सत्यनारायण जाट, राजेश मंडा आदि मौजूद रहे।
वहीं कोलायत के मेघवाल समाज धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य मदन लाल चौहान, झंवर लाल सेठिया, शिवलाल, पंचायत समिति सदस्य खेमा राम मेघवाल, महेन्द्र सिंह सियाणा, लालाराम, सोहन लाल कोटड़ी, चानी सरपंच किशनाराम पंवार, रोहिताश कांटिया, रामदयाल गुड़ा, रामचंद्र सुंबरा, हेमाराम गहलोत, सोहनलाल, दीनदयाल जनागल, मोडाराम कड़ेला, भगाराम ढाल, मोहनलाल कांटिया, रतनाराम ठेकेदार, सुरजाराम, जगदीश, केके गोयल, मांगीलाल नायक, खेमाराम धायल, कृष्णाराम पंवार, बजरंग पंवार, चुन्नीलाल, कृष्णा राम कांटिया, षिवलाल गेधर, महेन्द्र सिंह राणा, अशोक कड़ेला, जेताराम और प्रेम बारूपाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपदा प्रबंधन मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे नोखा के त्रिलोक छात्रावास में बैठक लेंगे।
*सर्किट हाउस में ली बैठक*
आपदा प्रबंधन मंत्री ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने अंबेडकर जयंती के अवसर पर होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही इसके लिए वार्डों में जनसंपर्क करने की बात कही। इस दौरान आजम अली, मनोज बिश्नोई, मनीष जोशी, सत्तार कोहरी, शांति लाल मोदी, अब्दुल वाहिद, सुनील गेधर, रईस अली, पूनम मेघवाल, योगेश गहलोत, अकबर खान, महेंद्र सिंह बडगुजर, शहजाद भुट्टा, जावेद खान, नंदलाल जावा, असरफ मुगल, मनोज जनागल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author